scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : अटल सेतु पर तेज रफ्तार कार के डंपर से टकराने के कारण एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र : अटल सेतु पर तेज रफ्तार कार के डंपर से टकराने के कारण एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

मुंबई, 16 मई (भाषा) मुंबई में अटल सेतु पर शुक्रवार तड़के एक कार के डंपर से टकराने के कारण कार में सवार 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सेवरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना पुल की शुरुआत से करीब आठ किलोमीटर दूर तड़के 2:30 बजे घटी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई से पनवेल की ओर जा रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार एक डंपर से टकरा गई। कार चला रहे चेंबूर निवासी पुनीत सिंह माजरा की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर अटल सेतु की साइड रेलिंग से जा टकराया। इस दुर्घटना में डंपर का चालक भी घायल हो गया। ’’

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में सेवरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments