scorecardresearch
Tuesday, 15 April, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ के अनाधिकृत प्रसार के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ के अनाधिकृत प्रसार के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) मुंबई पुलिस ने डिजिटल माध्यम से लिंक बनाकर हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ के अनधिकृत प्रसार के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नासिक के दत्ता कॉलोनी निवासी विवेक धूमल को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले, पुलिस ने पुणे के दौंड निवासी सागर रंधवन (26) को डिजिटल मंच पर बिना अनुमति के फिल्म प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

फिल्म ‘छावा’ में अभिनेता विक्की कौशल ने मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है।

पुलिस के अनुसार, धूमल ने फिल्म अपलोड करने के लिए होस्टिंगर से एक डोमेन कथित तौर पर खरीदा था और उसने इस मंच पर कई अन्य नयी रिलीज हुई फिल्में भी साझा की हुई थीं।

अधिकारी ने बताया कि धूमल को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि रंधवन ने फिल्म अपलोड करने के लिए होस्टिंगर से एक डोमेन खरीदा हुआ था और एक ऐप भी बनाया हुआ था, जिसके माध्यम से नयी रिलीज हुई फिल्में उन उपयोगकर्ताओं को दिखाई जाती थीं जो ऐप डाउनलोड करने के लिए भुगतान करते थे।

अधिकारी ने बताया कि ‘एंटी-पायरेसी एजेंसी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की शिकायत के आधार पर इस मामले के संबंध में भारतीय न्याय संहिता, कॉपीराइट अधिनियम, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रीति जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments