scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: भिवंडी में सेप्टिक टैंक में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

महाराष्ट्र: भिवंडी में सेप्टिक टैंक में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

Text Size:

ठाणे,25फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक में विस्फोट हो जाने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये।

एक अधिकारी ने बताया कि शहर की चौहान कॉलोनी इलाके में शुक्रवार सुबह यह हादसा हुआ।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम के अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मलबे में फंसे दो व्यक्तियों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान इब्राहिम शेख (60) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल ले जाया गया।

अग्निशमन विभाग के अनुसार टैंक में अत्यधिक दबाव एवं गैस के चलते विस्फोट हुआ।

स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए नगर निकाय को जिम्मेदार ठहराया है और दावा किया कि शौचालय का उपयुक्त रखरखाव नहीं किया गया।

उन्होंने मृतक के परिवार और घायलों के लिए उचित मुआवजे की मांग भी की।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments