scorecardresearch
Tuesday, 1 April, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : नवी मुंबई में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

महाराष्ट्र : नवी मुंबई में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

Text Size:

ठाणे, 24 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में तेज रफ्तार से जा रही एक कार की चपेट में आने से 39 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनआरआई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को देर रात नवी मुंबई के उल्वे इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार से जा रही कार ने दो पैदल यात्रियों और एक स्कूटर को टक्कर मार दी और बाद में एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एक पैदल यात्री प्रमोद सिंह की मौत हो गई, जबकि स्कूटर सवार दो भाइयों सहित तीन अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.