scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : करीब 147 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ नष्ट किये गए

महाराष्ट्र : करीब 147 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ नष्ट किये गए

Text Size:

ठाणे/पालघर, तीन अक्टूबर (भाषा)महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर और मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी)की पुलिस इकाइयों ने एक संयुक्त अभियान में करीब 147 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन, कोकीन, मेफेड्रोन के साथ-साथ कोडीन-आधारित प्रतिबंधित खांसी के सिरप नष्ट किये। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नष्ट की गई प्रतिबंधित सामग्री में 1,056 किलोग्राम मादक पदार्थ और 26,935 लीटर कोडीन-आधारित कफ सिरप शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि एमबीवीवी पुलिस ने 27 मामलों में जब्त की गई 29.76 करोड़ रुपये मूल्य की 240 किलोग्राम मादक पदार्थ को नष्ट कर दिया जबकि पालघर पुलिस ने 16 लाख रुपये मूल्य के 204 किलोग्राम गांजे को जला दिया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दवाओं और कफ सिरप को तलोजा स्थित मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में नष्ट किया गया। ये सभी कार्य महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति से सरकारी पंचों और प्रयोगशाला अधिकारियों की उपस्थिति में किए गए।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments