scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : नागपुर के इतवारी रेलवे स्टेशन का नया नाम ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी’ होगा

महाराष्ट्र : नागपुर के इतवारी रेलवे स्टेशन का नया नाम ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी’ होगा

Text Size:

नागपुर, 29 जून (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर जिले के इतवारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी’ स्टेशन रखने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नागपुर पूर्व के विधायक कृष्णा खोपड़े ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य के गृह विभाग द्वारा इस संबंध में 16 जून को एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें यह भी बताया गया था कि गृह मंत्रालय से 23 मई को नाम परिवर्तन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को इस तरह की श्रद्धांजलि देना सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments