scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: मुंबई में छह नवंबर को एक संयुक्त रैली में एमवीए जारी करेगा अपनी चुनावी ‘गारंटी’

महाराष्ट्र: मुंबई में छह नवंबर को एक संयुक्त रैली में एमवीए जारी करेगा अपनी चुनावी ‘गारंटी’

Text Size:

मुंबई, 30 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन छह नवंबर को मुंबई में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगा, जहां वह विधानसभा चुनावों के लिए अपनी ‘गारंटी’ जारी करेगा।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छह नवंबर की शाम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में आयोजित किया जाएगा और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल होंगे।

राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिन बाद 23 नवंबर को होगी। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 7,995 उम्मीदवारों ने 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी छह नवंबर को एक दिन के दौरे पर महाराष्ट्र जाएंगे। पटोले ने बताया कि वह सुबह नागपुर में सबसे पहले ‘संविधान बचाओ’ सभा में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि गांधी इसके बाद बीकेसी में एमवीए की संयुक्त रैली में शामिल होंगे। कांग्रेस पिछले कुछ समय से चुनावों में अपने घोषणापत्र को ‘गारंटी’ के रूप में पेश करती रही है।

एमवीए में कांग्रेस 103 सीटों पर, शिवसेना (यूबीटी) 89 पर और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। छह सीटें अन्य एमवीए सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीटों पर कोई स्पष्टता नहीं है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments