ईटानगर, 16 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास और कल्याणकारी नीतियों में लोगों के विश्वास को दर्शाती है।
खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भाजपा और शिवसेना को प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह जनादेश स्पष्ट रूप से विकास और जनकल्याण आधारित शासन पर जनता के भरोसे को दर्शाता है।
उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में भाजपा और शिवसेना की प्रचंड जीत पर हार्दिक बधाई।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास और कल्याणकारी नीतियों पर जनता के भरोसे की पुनः पुष्टि करते हैं।
खांडू ने राज्य नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस , उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रवि दादा चव्हाण, अमीत साटम तथा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं।”
उन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “अपार समर्थन के लिए मतदाताओं का हृदय से धन्यवाद।”
इन परिणामों को आगामी चुनावी मुकाबलों से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के विकास के एजेंडे को बड़ा समर्थन मिलने के रूप में देखा जा रहा है।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
