छत्रपति संभाजीनगर, 11 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी को इलाके में सड़क निर्माण कार्य के बिल को मंजूरी देने के लिए कथित तौर पर छह लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और माजलगांव नगर परिषद के मुख्य अधिकारी चंद्रकांत चव्हाण (35) को बृहस्पतिवार को पिताजी नगरी स्थित उनके घर पर रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया।
उनके अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चव्हाण ने क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के वास्ते दो करोड़ रुपये का बिल मंजूर करने के लिए 12 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
अधिकारी ने बताया कि चव्हाण को कथित तौर पर रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली, लेकिन परिसर में कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.