scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तारी के बाद विशेष अदालत में पेश किया गया

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तारी के बाद विशेष अदालत में पेश किया गया

Text Size:

मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किये जाने के बाद बुधवार को एक विशेष अदालत में पेश किया गया।

यह जांच, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके सहयोगियों की गतिविधियों से संबद्ध है।

मलिक (62)को पूछताछ के लिए सुबह में दक्षिण मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर ले जाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक को मेडिकल जांच के लिए दोपहर में जे जे अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें सत्र अदालत ले जाया गया।

सफेद कुर्ता पहने मलिक को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) से संबद्ध मामलों की सुनवाई के लिए निर्धारित विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े के अदालत कक्ष में शाम चार बजकर 50 मिनट पर लाया गया और उन्हें कठघरे में खड़ा किया गया।

न्यायाधीश ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्हें कोई शिकायत है, मलिक ने कहा कि ईडी अधिकारी सुबह में उनके घर आए और अपने दफ्तर ले गये।

मंत्री ने अदालत से कहा, ‘‘दफ्तर में, उन्होंने (ईडी ने) मुझसे एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराया, जिस बारे में उन्होंने (ईडी ने) बाद में बताया कि वह सम्मन था।’’

आगे की कार्यवाही जारी है।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments