scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: मंत्री ने मुंबई मेट्रो रेल सेवा का विस्तार दहिसर तक करने की मांग की

महाराष्ट्र: मंत्री ने मुंबई मेट्रो रेल सेवा का विस्तार दहिसर तक करने की मांग की

Text Size:

ठाणे, छह फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने यात्रियों को राहत देने के लिए बृहस्पतिवार को मुंबई मेट्रो रेल सेवाओं का विस्तार उपनगरीय दहिसर तक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

ठाणे जिले के मीरा-भायंदर टाउनशिप में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की।

सरनाईक ने कहा, ‘मीरा-भायंदर के लोगों को न्याय चाहिए। स्थानीय निवासियों को परेशानी मुक्त परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए मुंबई मेट्रो रेल को इस वर्ष के अंत तक दहिसर तक चालू किया जाना चाहिए।’

उन्होंने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के अधिकारियों को परियोजना में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर संपर्क प्रदान करने और भीड़भाड़ को कम करने के लिए इसका प्राथमिकता से विस्तार हो।

सरनाईक ने अक्सर यातायात जाम से जूझने वाले दहिसर नाका का निरीक्षण किया। उन्होंने जाम के लिए टोल संचालकों के ‘कुप्रबंधन’ को जिम्मेदार ठहराया और तत्काल सुधारात्मक उपाय करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि मुंबई के पांच प्रवेश बिंदुओं पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल माफ करने के पूर्ववर्ती एकनाथ शिंदे सरकार के फैसले से जाम की समस्या कुछ हद तक कम हुई है।

मंत्री ने मीरा-भायंदर में निर्माणाधीन तीन फ्लाईओवर की प्रगति की भी समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि एक फ्लाईओवर पहले से ही चालू है। दूसरे का उद्घाटन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर 19 फरवरी को किया जाएगा, जबकि तीसरे फ्लाईओवर के अगस्त के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा

वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments