scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के मंत्री ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग की

महाराष्ट्र के मंत्री ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री सुभाष देसाई ने सोमवार को संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से दिल्ली में मुलाकात करके मराठी को 27 फरवरी तक शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग की और कहा कि ऐसा नहीं होने पर लोग आंदोलन कर सकते हैं।

उद्योग और मराठी भाषा विभाग का प्रभार संभाल रहे देसाई ने बताया कि रेड्डी ने उनसे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के पक्ष में हैं और इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ यदि केंद्र मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का फैसला कर चुका है तो 27 फरवरी से बेहतर और कोई दिन नहीं हो सकता है क्योंकि उस दिन को मराठा भाषा गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने रेड्डी से 27 फरवरी को आने एवं यह घोषणा करने का अनुरोध किया है।

महाराष्ट्र सरकार ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है और उसने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 4000 पोस्टकार्ड भेजे हैं।

देसाई ने कहा, ‘‘ राज्य के लोग इस अभियान से परिचित हैं और यदि शीघ्र ही मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया जाता है तो उन्हें मोहभंग हो जाएगा एवं वे आंदोलन भी कर सकते हैं।

उन्होंने यह कहते पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर निशाना साधा कि भाजपा नेता ने सरकार में रहने के दौरान मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने की वकालत की थी लेकिन हाल के महीनों में वह चुप्प हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने आशा की थी कि वह प्रधानमंत्री के साथ बैठक में अगुवाई करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिले लेकिन आजकल वह विभिन्न राज्यों में चुनाव में व्यस्त हैं।

मराठा विधानमंडल ने 2020 में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र से सिफारिश की थी कि मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया जाए।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments