पालघर, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले से पांच महीने पहले लापता मानसिक रूप से बीमार महिला को एक संगठन ने गूगल सर्च की मदद से उसके परिवार से फिर से मिलवा दिया।
उत्तर प्रदेश की मूल निवासी फुलदेवी संत लाल (50) दिसंबर 2024 में शाहपुर में अपने रिश्तेदार के घर से लापता हो गई थी जो पुलिस को पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में बेसहारा हालत में मिली।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला को जीवन आनंद संस्था द्वारा संचालित समर्थ आश्रम में भर्ती कराया गया, जो वंचित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए काम करने वाला एक गैर सरकारी संगठन है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस संगठन के स्वयंसेवकों और कर्मचारियों ने उसके गांव और उसके रिश्तेदारों के घर का पता लगाने के लिए गूगल सर्च का इस्तेमाल किया।
संपर्क हो जाने के बावजूद महिला का परिवार आश्रम नहीं आ सका, लेकिन महिला के रिश्तेदार रविवार को आश्रम पहुंचे और उसे घर ले गए।
भाषा योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.