scorecardresearch
Thursday, 6 March, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : उत्पीड़न के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या, स्वयंभू बाबा गिरफ्तार

महाराष्ट्र : उत्पीड़न के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या, स्वयंभू बाबा गिरफ्तार

Text Size:

जालना (महाराष्ट्र), छह मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में एक स्वयंभू बाबा द्वारा परेशान किए जाने के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक किरण बिडवे ने बताया कि यह घटना सोमवार को भोकरदन तहसील के वलसा वडाला गांव में हुई और इसके बाद 45 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

शिकायत के अनुसार, पीड़ित अपनी पत्नी के साथ बुलढाणा जिले के धामनगांव स्थित एक मंदिर गया था, जहां वे आरोपी के संपर्क में आए।

मुलाकात के बाद आरोपी ने दंपति को कथित तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया और बार-बार उन्हें फोन करके अनुचित मांगें करने लगा।

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने दावा किया कि दंपति की बेटी असल में उसकी है और आरोपी ने दंपति से बेटी को उसे सौंपने की मांग की।

उन्होंने बताया कि जब दंपति ने इनकार कर दिया तो आरोपी ने पीड़ित को धमकी भरे पत्र लिखने शुरू कर दिए और उसकी पत्नी को भी परेशान करने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि लगातार उत्पीड़न से परेशान व्यक्ति ने पेड़ में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को बुलढाणा के गुम्मी गांव से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments