scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नागपुर, 10 मार्च (भाषा) नागपुर में सार्वजनिक स्थान पर कथित तौर पर हस्तमैथुन करने को लेकर 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस कृत्य का वीडियो दिन में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अधिकारी ने आरोपी की पहचान शांत कुमार के तौर पर बताई, जो कर्नाटक का रहने वाला है और यहां एक होटल में प्रबंधक है।

अधिकारी ने बताया, ‘वह फोन पर बात करते हुए और एक महिला को देखकर अश्लील हरकत कर रहा था। यह घटना केंद्रीय कारागार के पास वर्धा रोड पर स्थित एक जॉगिंग ट्रैक के पास हुई। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर वह भाग गया। महिला ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कुछ ही समय बाद उस कार का पता लगाया, जिससे वह भागा था और उसे गिरफ्तार कर लिया।’

उन्होंने बताया कि कुमार के खिलाफ बजाज नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि उसके मोबाइल फोन से कुछ आपत्तिजनक क्लिप बरामद हुई हैं।

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments