scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव : भाजपा में मेरे दोस्तों ने शायद ज्यादा वोट जुटाने में मदद की: राकांपा नेता एकनाथ खड़से

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव : भाजपा में मेरे दोस्तों ने शायद ज्यादा वोट जुटाने में मदद की: राकांपा नेता एकनाथ खड़से

Text Size:

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) करीब छह साल के ‘राजनीतिक निर्वासन’ की समाप्ति के बाद महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में अपनी जीत से उत्साहित राकांपा नेता एकनाथ खड़से ने सोमवार को कहा कि संभवत: भाजपा में उनके दोस्तों ने उन्हें ज्यादा वोट पाने में मदद की है। चुनाव में उनकी पार्टी को उसके संख्या बल 51 के मुकाबले 57 वोट मिले।

प्रवर्तन निदेशालय का उपयोग करके उन्हें ‘बेघर’ करने का आरोप भाजपा पर लगाते हुए खड़से ने कहा कि पिछले छह साल से वह राजनीतिक प्रताड़ना झेल रहे हैं।

भाजपा के पूर्व नेता खड़से ने कहा, ‘‘मुझे जो अतिरिक्त वोट मिले हैं, वह भाजपा में मेरे दोस्तों के हैं क्योंकि राकांपा के पास 51 मत हैं जबकि हमें 57 वोट मिले हैं। इनमें से मुझे 29 वोट मिले हैं। ये (अतिरिक्त वोट) संभवत: भाजपा में मेरे दोस्तों के हैं।’’

विधान परिषद चुनाव के लिए राकांपा के पास कुल 51 वोट हैं जबकि उसे कुल 57 वोट मिले। खड़से को 29 और पार्टी के दूसरे उम्मीदवार रामराजे नायक निम्बाल्कर को 28 वोट मिले हैं।

गौरतलब है कि कभी भाजपा के महत्वपूर्ण नेता रहे खड़से 2014 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन देवेन्द्र फडणवीस सरकार में उन्हें राजस्व मंत्री बनाया गया। हालांकि बाद में आरोपों के कारण उन्हें पद छोड़ना पड़ा था।

खड़से ने कहा, ‘‘पिछले छह साल से मैं राजनीतिक प्रताड़ना झेल रहा हूं। बिना कारण, मैं अलग-अलग आरोप झेल रहा हूं और मुझे (मंत्री पद से) इस्तीफा देने को मजबूर किया गया। समय के साथ सभी आरोप झूठे साबित हो गए लेकिन प्रताड़ना जारी रही।’’ उन्होंने बताया कि ईडी द्वारा जांच शुरू करवाई गयी और उनके दामाद को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि खड़से अक्सर अपने राजनीतिक निर्वासन के लिए फडणवीस को जिम्मेदार बताते हैं।

भाषा अर्पणा अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments