ठाणे, 14 अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित सिविल अस्पताल के एक लिपिक को कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यहां जारी विज्ञप्ति में एसीबी ने बताया कि 50 वर्षीय आरोपी ने बिल को मंजूरी देने के बदले कथित तौर पर 1,05,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, बाद में लिपिक 60 हजार रुपये की रिश्वत पर सहमत हुआ था।
एसीबी के अनुसार, पीड़ित ने एसीबी में इसकी शिकायत की, जिसके बाद जाल बिछाकर लिपिक को बुधवार को एक होटल में रिश्वत के तौर पर मिले 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा धीरज पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.