scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में कोविड मामलों की संख्या देश में सबसे अधिक, लेकिन मृत्यु दर पांचवें स्थान पर

महाराष्ट्र में कोविड मामलों की संख्या देश में सबसे अधिक, लेकिन मृत्यु दर पांचवें स्थान पर

3.58 प्रतिशत के साथ राज्य की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है. लेकिन गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और तेलंगाना की तुलना में कम है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कुल कोरोना मामलों में से एक तिहाई मामले के साथ महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के मामले हैं, लेकिन मृत्यु दर में यह पांचवें स्थान पर है.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा तैयार आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मंगलवार तक 88,528 कोरोना पॉजिटिव मामले थे. जो कि देश में सबसे ज्यादा मामलो में बड़े अंतर से आगे है. वहीं, तमिलनाडु में दूसरे स्थान पर है जहां 33,229 मामले हैं.

देश में कोरोना के मामलों की पूर्ण संख्या के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली (29,943), गुजरात (20,545) और उत्तर प्रदेश (10,947) का स्थान है.

हालांकि, राज्य में 3,169 कोविड-19 से संबंधित मौतों के साथ, महाराष्ट्र में 3.58 प्रतिशत की मृत्यु दर है. महाराष्ट्र की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 2.80 प्रतिशत से अधिक है. यह चार राज्यों – गुजरात (6.23 प्रतिशत), पश्चिम बंगाल (4.70 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (4.30 प्रतिशत) और तेलंगाना 3.75 फीसदी से कम है.

चार्ट : शिप्रा कपूर/ दिप्रिंट

उम्र के अनुसार आंकड़े

महाराष्ट्र में मंगलवार तक कोरोना पॉजिटिव आने वालों में सबसे अधिक संख्या 31-40 वर्ष की आयु वर्ग (17,356) से संबंधित है, जो राज्य में मामलों की कुल संख्या का 20 प्रतिशत है. इसके बाद 21-30 वर्ष की (16,527) आयु के हैं. वहीं 15,470 लोग 41-50 वर्ष के लोग हैं और 51-60 वर्ष के 14,550 लोग हैं.

चार्ट : शिप्रा कपूर/ दिप्रिंट

जबकि 61-80 वर्ष की आयु के बीच, कुल 12,281 मामले हैं और 20 वर्ष से कम आयु वर्ग के मामलों की संख्या 8,362 है.

राज्य के आंकड़ों के अनुसार, कुल मामलों में से 43 प्रतिशत में लक्षण नहीं हैं. 7 प्रतिशत में कोरोना के सिम्टम्स हैं और 2 प्रतिशत गंभीर मामले हैं, वहीं 45 प्रतिशत ठीक हो गए हैं और 3 प्रतिशत लोगों की मृत्यु हुई है.

लिंग के आधार पर संक्रमित लोगों में 62 फीसदी पुरुष हैं, 38 फीसदी महिलाएं हैं. कोविड के कारण मरने वालों में से 64 फीसदी पुरुष हैं, जबकि शेष 36 फीसदी महिलाएं हैं.

चार्ट : शिप्रा कपूर/ दिप्रिंट

इसके अलावा जो लोग मारे गए हैं, उनमें से 69 प्रतिशत में कोमॉर्बिड थे.

चार्ट : शिप्रा कपूर/ दिप्रिंट

महाराष्ट्र के भीतर मुंबई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में मंगलवार तक सबसे अधिक मामले 50,085 थे, जिनमें से 22,032 लोग ठीक हो गए हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments