scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के राज्यपाल ने 22-24 जून तक जारी किए गए सरकारी आदेशों का विवरण मांगा

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने 22-24 जून तक जारी किए गए सरकारी आदेशों का विवरण मांगा

Text Size:

मुंबई, 27 जून (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के प्रमुख सचिव संतोष कुमार ने बताया कि राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 22-24 जून तक राज्य सरकार द्वारा जारी सभी सरकारी प्रस्तावों (जीआर) और परिपत्रों की पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा है।

जानकारी देने का निर्देश सत्ताधारी सहयोगी राकांपा और कांग्रेस द्वारा नियंत्रित विभागों द्वारा 22-24 जून तक विभिन्न विकास संबंधी कार्यों के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने के सरकारी आदेश जारी करने के बाद आया है।

पत्र के अनुसार, ”राज्यपाल ने 22-24 जून को राज्य सरकार द्वारा जारी जीआर, परिपत्रों के बारे में ”पूरी पृष्ठभूमि की जानकारी” देने को कहा है…..।”

भाषा

फाल्गुनी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments