scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Text Size:

मुंबई, 14 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती पर मुंबई के चैत्यभूमि में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे, राज्य कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार और संजय शिरसाट ने भी मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर के अंतिम विश्राम स्थल चैत्यभूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक प्रख्यात अर्थशास्त्री, सामाजिक न्याय के वैश्विक प्रतीक और भारतीय संविधान के जनक, भारत रत्न बाबासाहेब आंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन।’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने चैत्यभूमि पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संवाददाताओं से कहा कि आंबेडकर ने, देश का प्रशासन कैसे चलाया जाना चाहिए, इसकी आधारशिला रखी थी।

उन्होंने कहा, ‘सामाजिक न्याय और शिक्षा के प्रति उनका दृष्टिकोण आज भी देश का मार्गदर्शन करता है।’

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments