scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र सरकार गणेश उत्सव के लिए प्रत्येक भजन मंडल को 25,000 रुपये देगी

महाराष्ट्र सरकार गणेश उत्सव के लिए प्रत्येक भजन मंडल को 25,000 रुपये देगी

Text Size:

मुंबई, 22 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र सरकार आगामी गणेश उत्सव के लिए वाद्ययंत्र खरीदने हेतु 1,800 भजन मंडलों को 25,000-25,000 रुपये का पूंजी अनुदान देगी। राज्य के संस्कृति मंत्री आशीष शेलार ने शुक्रवार को यह कहा।

सत्ताइस अगस्त से शुरू होने वाले 10 दिवसीय गणेश उत्सव को इस वर्ष राज्य उत्सव का दर्जा दिया गया है।

शेलार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘इस पहल के तहत, 1,800 भजन मंडलों को संगीत वाद्ययंत्र खरीदने के लिए 25,000 रुपये दिए जाएंगे। यह निर्णय त्योहार के उपलक्ष्य में पूरे महाराष्ट्र में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों का हिस्सा है।’

अनुदान के लिए 23 अगस्त से छह सितंबर तक वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

शेलार ने भजन मंडलों से योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments