scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र सरकार स्थानीय निकायों में मैला ढोने वालों के लिए नये दिशानिर्देश तैयार करेगी

महाराष्ट्र सरकार स्थानीय निकायों में मैला ढोने वालों के लिए नये दिशानिर्देश तैयार करेगी

Text Size:

मुम्बई, नौ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री धनंज्य मुंडे ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार स्थानीय शासन निकायों में मैला ढोने वाले लोगों के संबंध में एक बैठक करेगी और नये दिशानिर्देश जारी करेगी।

सामाजिक न्याय मंत्री विधानपरिषद में भाजपा सदस्य विनायक मेटे के प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार के पास पहले लाडपेज समिति की सिफारिशें थीं लेकिन उनमें से कई अब प्रासंगिक नहीं रहीं। मैं स्थानीय शासन निकायों में मैला ढोने वाले लोगों के मुद्दों के समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ एक बैठक करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि सरकार नये दिशानिर्देश जारी करेगी जो वर्तमान स्थिति के लिए प्रांसगिक हों एवं वे सभी स्थानीय निकायों के लिए लागू होंगे।

चर्चा के दौरान भाजपा सदस्य कपिल पाटिल ने कहा, ‘‘पहले कुछ खास जातियों के लोग मैला ढोने का काम करते थे। हमें उन लोगों को इन्हीं कामों तक सीमित नहीं कर देना चाहिए । यदि वे अच्छे पढ़े-लिखे हैं तो उन्हें ऊंचे पदों पर नौकरी दी जानी चाहिए।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments