पालघर, 16 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री दादा भूसे ने घोषणा की है कि सशस्त्र बलों के कर्मियों के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए एक मई से 15 जून के बीच राज्य में ‘अमृत जवान’ नाम से विशेष अभियान चलाया जाएगा।
राज्य के पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री और पालघर के प्रभारी मंत्री भूसे ने शुक्रवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के दौरान यह घोषणा की।
भूसे ने कहा कि शहीदों के परिवारों, पूर्व सैनिकों और ड्यूटी पर तैनात सैनिकों के पास विभिन्न सरकारी विभागों में काम है और उनके लंबित कार्यों के तत्काल निपटान के लिए अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान राजस्व, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास, पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास, कृषि, सहकारिता एवं परिवहन विभाग आदि विभागों में जवानों के लंबित कार्यों को निपटाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के पास लंबित शिकायतों के निवारण के लिए एक समय सीमा होगी और इसकी निगरानी जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि अभियान के लिए जिला स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा और उनकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद और पुलिस अधीक्षक करेंगे।
मंत्री ने अधिकारियों से हर महीने के तीसरे सोमवार अमृत जवान सम्मान दिवस आयोजित करने को भी कहा।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.