मुंबई, छह अप्रैल (भाषा) शिवसेना नेता संजय निरुपम ने रविवार को मांग की कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में वक्फ संपत्तियों और उन पर नियंत्रण रखने वालों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करे।
निरुपम ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के पास 90,000 एकड़ में फैली 23,000 संपत्तियां हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार को वक्फ संपत्ति पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करनी चाहिए। इन संपत्तियों की स्थिति क्या है और वक्फ के नाम पर इन्हें कौन नियंत्रित कर रहा है।’’
निरुपम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने वक्फ भूमि पर ‘‘बड़े पैमाने पर नियंत्रण’’ किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिम समुदाय को एक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया और उनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदुत्व में विश्वास रखने वाले संगठनों के बारे में भय उत्पन्न किया।
उन्होंने कहा कि यहां तक कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि उनकी इस मामले में कोई रुचि नहीं थी।
उन्होंने कहा कि वे मुसलमानों को केवल यह संदेश देना चाहते हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकारें उन्हें परेशान कर रही हैं और वे ही इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।
भाषा अमित रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.