मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मत्स्य पालन एवं बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार चिपी-मुंबई उड़ान सेवा जल्दी शुरू करने की इच्छुक है।
उन्होंने परियोजना को सिंधुदुर्ग जिले के लिए एक भावनात्मक मुद्दा बताते हुए अधिकारियों को एक महीने के भीतर आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने का निर्देश दिया।
राणे ने कहा कि राज्य सरकार ने उड़ान योजना की तर्ज पर वित्त पोषण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
मंत्री ने मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा, ‘सभी आवश्यक अनुमोदन एक महीने के भीतर प्राप्त कर लिए जाने चाहिए और सेवा बिना किसी देरी के शुरू हो जानी चाहिए।’
राणे ने निर्देश दिया कि नवी मुंबई के बेलापुर में विकसित किया जा रहा ‘मरीना’, मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाए।
मंत्री ने कहा, ‘परियोजना के लिए सभी मंजूरी पहले ही मिल चुकी हैं। मरीना को निर्धारित समय-सीमा के भीतर चालू कर दिया जाएगा।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.