मुंबई, 26 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याणकारी उपायों में तेजी लाने और नौकरियों में आरक्षण से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एक कैबिनेट उप-समिति गठित करने का फैसला किया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सरकार ने यह कदम मराठा समुदाय द्वारा आरक्षण आंदोलन का एक नया दौर शुरू करने की आशंकाओं के बीच उठाया गया है।
राज्य में पहले से ही ओबीसी कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय है, जिसका नेतृत्व मौजूदा सरकार में भाजपा के एक कैबिनेट मंत्री कर रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए कैबिनेट उप-समिति समुदाय के वास्ते कल्याणकारी उपायों में तेजी लाने और आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगी।
उन्होंने बताया कि नए निकाय के सदस्यों की घोषणा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के तीनों सहयोगियों – भाजपा, शिवसेना और राकांपा – द्वारा अपने-अपने मंत्रियों के नाम दिए जाने के बाद की जाएगी।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.