अहिल्यानगर (महाराष्ट्र), छह मई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर राज्य में प्रमुख तीर्थ स्थलों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए 5,503 करोड़ रुपये धनराशि स्वीकृत की है।
मध्यकालीन युग की शासक अहिल्याबाई होल्कर आज के महाराष्ट्र में पैदा हुई थीं और वह मालवा साम्राज्य (वर्तमान मध्य प्रदेश) की सम्मानित रानी थी। अहिल्याबाई को देश भर में मंदिरों के निर्माण में उनके द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के लिए जाना जाता था।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पश्चिमी महाराष्ट्र में अहिल्यादेवी होल्कर के जन्मस्थान पर उनके स्मारक के संरक्षण के लिए 681.32 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
ये निर्णय फडणवीस की अध्यक्षता में मुंबई से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित अहिल्यानगर (पूर्व में अहमदनगर) में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए।
उन्होंने कहा कि लेण्याद्री (पुणे जिला) को छोड़कर अष्टविनायक (आठ) गणेश मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 147.81 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.