मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र कैबिनेट ने सोमवार को झुग्गी पुनर्वास परियोजना से प्रभावित लोगों के लिए घर विकसित करने के वास्ते मुंबई में 255 एकड़ नमक क्षेत्र भूमि के उपयोग की मंजूरी दे दी और इसका कार्यान्वयन अदाणी समूह की धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना के माध्यम से किया जाएगा।
राज्य सरकार ने मुंबई में नमक क्षेत्र भूमि को पट्टे पर हस्तांतरित करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा था।
नमक क्षेत्र भूमि उपयोग से संबंधित निर्णय में किफायती आवासों और इसी तरह की योजनाओं के लाभार्थियों को भी शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने कहा कि अदाणी समूह नियंत्रित धारावी परियोजना के जरिए इस निर्णय का कार्यान्वयन किया जाएगा।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.