scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में अनाथालय में 4 साल से रह रही लड़की ने पास की नीट परीक्षा, प्रशासन ने कहा- देंगे मदद

महाराष्ट्र में अनाथालय में 4 साल से रह रही लड़की ने पास की नीट परीक्षा, प्रशासन ने कहा- देंगे मदद

ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नरवेकर ने 18 वर्षीय लड़की के प्रयासों की सराहना की और सोमवार को उसे सम्मानित किया.

Text Size:

ठाणेः महाराष्ट्र में ठाणे के एक अनाथालय में रहने वाली एक लड़की ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) उत्तीर्ण कर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर एक मिसाल कायम की है.

ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नरवेकर ने 18 वर्षीय लड़की के प्रयासों की सराहना की और सोमवार को उसे सम्मानित किया.

यहां पिछले चार वर्षों से एक अनाथालय में रह रही लड़की ने हाल में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की और औरंगाबाद स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि नरवेकर ने लड़की को जिला प्रशासन से हर तरह की मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

भाषा यश सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments