scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

अलीबाग, 17 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सरकारी अधिकारी बनकर एक कंपनी से 10 लाख रुपये की जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बुधवार को मुंबई निवासी गणेश पोल, कोल्हापुर के जीवन महापुरे, पनवेल के महेंद्र बंसोड़े और अलीबाग के मुरलीधर पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 387 (जबरन वसूली) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कथित तौर पर वडखल के पास डोलवी में एक कंपनी का दौरा किया और खुद को सरकारी अधिकारियों के रूप में प्रदर्शित किया। आरोपी अपने साथ एक आधिकारिक लेटरहेड के साथ एक जाली दस्तावेज भी ले गए थे।

आरोपियों ने कंपनी के एक अधिकारी से स्थानीय छोटी नदी (क्रीक) पर फर्म की गतिविधियों को रोकने के लिए कहा और कथित तौर पर मामले को निपटाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। आरोपियों ने कंपनी के अधिकारी को जान से मारने की भी धमकी दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को कंपनी परिसर से पकड़ लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments