नासिक (महाराष्ट्र), 12 अप्रैल (भाषा) किसानों और प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी संस्थापक और पूर्व विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में कृषि ऋण माफी और कुछ अन्य मांगों को लेकर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के घर के बाहर धरना दिया।
यह विरोध प्रदर्शन शुक्रवार देर रात गंगापुर रोड इलाके में आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने किसानों से कथित जबरन ऋण वसूली बंद करने की भी मांग की।
सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पहले कोकाटे के घर तक मशाल रैली निकाली। लेकिन मंत्री के घर पर न होने के कारण कडू और प्रदर्शनकारियों ने तब तक धरना देने का फैसला किया जब तक कि उन्हें अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मंत्री से लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता।
सूत्रों ने बताया कि कोकाटे ने कडू से फोन के जरिये संपर्क किया और उन्हें बताया कि वह नासिक शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर सिन्नर में हैं तथा उनसे आंदोलन वापस लेने का अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद कडू और प्रदर्शनकारी कोकाटे से मिलने के लिए सिन्नर के लिए रवाना हुए। हालांकि, पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और बताया कि मंत्री सिन्नर में नहीं हैं।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कडू पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं और उन पर क्षेत्र में मंत्री की मौजूदगी के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद कडू ने फिर से मंत्री से टेलीफोन पर बातचीत की, जिसके बाद आंदोलनकारी वापस चले गए।
भाषा धीरज शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.