scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : गोंदिया के पूर्व विधायक रमेशकुमार कुथे की शिवसेना (यूबीटी) में वापसी

महाराष्ट्र : गोंदिया के पूर्व विधायक रमेशकुमार कुथे की शिवसेना (यूबीटी) में वापसी

Text Size:

गोंदिया (महाराष्ट्र), 26 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ने के एक महीने बाद गोंदिया के पूर्व विधायक रमेशकुमार कुथे शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ शिवसेना (यूबीटी) में लौट आए। पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में अपने आवास ‘मातोश्री’ में आयोजित एक समारोह में कुथे और उनके छोटे भाई राजकुमार कुथे को फिर से पार्टी में शामिल किया।

वर्ष 1995 और 1999 में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता रमेशकुमार कुथे 2018 में शिवसेना छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने पिछले महीने असंतोषजनक बर्ताव का हवाला देते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।

शिवसेना (यूबीटी) में उनकी वापसी से महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले जिले में पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments