सातारा (महाराष्ट्र), 21 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के सातारा जिले में तेंदुए के हमले में पांच साल का एक बच्चा घायल हो गया है। एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम को कराड तहसील के किरपे गांव में उस समय घटी जब लड़का अपने पिता के साथ खेत में था।
उन्होंने बताया कि तेंदुए ने बच्चे पर हमला किया और उसे गन्ने की खेत में घसीट कर ले जाने की कोशिश की, लेकिन पिता ने शोर मचाया और बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की।
रेंज वन अधिकारी तुषार नवले ने बताया,‘‘खेत में काम करने के बाद पिता और बेटा गांव लौटने ही वाले थे कि अचानक गन्ने की खेत से तेंदुआ आया और लड़के पर हमला कर दिया।’’
उन्होंने बताया कि इसे देख पिता ने शोर मचाया और बेटे को बचाने की कोशिश की जिससे तेंदुआ बच्चे को छोड़ भाग गया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘बच्चे के गले और पैरों में चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज चल रहा है और बताया गया कि अब उसकी तबीयत ठीक है।’’
भाषा धीरज शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.