scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: पांच बाघिनों को चंद्रपुर से एनएनटीआर में स्थानांतरित किया जाएगा

महाराष्ट्र: पांच बाघिनों को चंद्रपुर से एनएनटीआर में स्थानांतरित किया जाएगा

Text Size:

गोंडिया, दो मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से चार से पांच बाघिनों को अगले दस दिन में नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य (एनएनटीआर) में स्थानांतरित किया जाएगा और इस स्थानांतरण की तैयारी अंतिम चरण में है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को, प्रधान मुख्य वन संरक्षक महेप गुप्ता और वन संरक्षक एवं फील्ड निदेशक (एनएनटीआर) जयराम गौड़ा आर. ने तैयारियों की समीक्षा के लिए क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने कहा, ‘पहले चरण में, दो बाघिनों को स्थानांतरित किया जाएगा। एनएनटीआर का मुख्य क्षेत्र 656 वर्ग किलोमीटर जबकि बफर क्षेत्र 1,200 वर्ग किलोमीटर है। भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञों के अनुसार इसमें 20-25 बाघ रह सकते हैं, जबकि इनकी वर्तमान संख्या 10 है।”

उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एनएनटीआर में बाघों का नर-मादा अनुपात सही नहीं है। हमारे पास पांच नर और तीन मादा हैं। एक आदर्श परिदृश्य में, मादाओं की संख्या नर की तुलना में दोगुनी होनी चाहिए। उम्मीद है कि चंद्रपुर से बाघिनों के स्थानांतरण के बाद यह अनुपात सही हो जाएगा।”

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments