scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: पुणे में एक बस में लगी आग, 42 यात्री बाल-बाल बचे

महाराष्ट्र: पुणे में एक बस में लगी आग, 42 यात्री बाल-बाल बचे

Text Size:

पुणे, एक नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस में आग लग गई। इस दौरान बस में सवार 42 यात्री बाल-बाल बच गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यरवदा इलाके के शास्त्री चौक पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। घटना के समय बस यवतमाल से पुणे की ओर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बस चालक और परिचालक ने वाहन से धुंआ उठता देखा, जिसके बाद सभी यात्रियों को तत्काल बस से नीचे उतार दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के नीचे उतरने के बाद पूरी बस में आग लग गई।

उन्होंने कहा, ”आग लगने की घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।”

उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments