scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : ठाणे के हरित अपशिष्ट केंद्र में आग लगी

महाराष्ट्र : ठाणे के हरित अपशिष्ट केंद्र में आग लगी

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 26 मार्च (भाषा) ठाणे के कोपरी इलाके में ठाणे नगर निगम के हरित कचरा प्रबंधन केंद्र में शनिवार तड़के आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

तड़के करीब तीन बजकर 20 मिनट पर केंद्र में आग लग गई। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आग में सूखा कचरा, लकड़ी, पेड़ के हिस्से और केंद्र में संग्रहीत अन्य हरित कचरा नष्ट हो गया।’’

उन्होंने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया था, जिन्होंने करीब एक घंटा बाद सुबह साढ़े चार बजे के आस पास आग पर काबू पाया। अधिकारी ने कहा कि प्रभावित केंद्र का प्रबंधन एक एनजीओ करता है और आग के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा सुरभि संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments