scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के 'लोगो' वाले दो करोड़ रुपये मूल्य का नकली सामान जब्त

महाराष्ट्र : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के ‘लोगो’ वाले दो करोड़ रुपये मूल्य का नकली सामान जब्त

Text Size:

नागपुर, 26 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने एक प्रमुख कंपनी के स्मार्टफोन के लिए बनाए गए नकली सामान जब्त किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक शहर में कई दुकानों पर छापेमारी के बाद दो करोड़ रुपये मूल्य का यह नकली सामान जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस की अपराध शाखा ने सीताबर्डी और धंतोली इलाकों में मोबाइल फोन की नौ दुकानों पर यह छापेमारी की।

धंतोली इलाके की एक दुकान से एप्पल कंपनी के ‘लोगो’ वाली 59.94 लाख रुपये की नकली ‘एसेसरीज’ बरामद की गई। इसके अलावा सीताबर्डी क्षेत्र की दुकानों से 1.57 करोड़ रुपये मूल्य के नकली मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किए गए।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कॉपीराइट अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments