ठाणे, दो फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की थी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध ) अशोक मोराल ने कहा कि कोलकाता के रहने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं।
उन्होंने कहा कि अपराध शाखा के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ ने गुप्त जानकारी के आधार पर एक मॉल में स्थित कॉल सेंटर के परिसर में छापेमारी कर गिरोह का भंडाफोड़ किया।
उन्होंने कहा कि आरोपी कथित तौर पर शहर के एक मॉल से कॉल सेंटर चला रहे थे और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पंकज झा (32), प्रशांत पाठक (42), राम निंबालकर (35), मोहम्मद सोहेब मोहम्मद मुश्ताक अंसारी (27), सिराज हाशमी (39) और कामरान शेख (26) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि कपूरबावड़ी थाने में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.