scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र चुनाव: निगरानी दल ने ठाणे जिले में वाहन से 5.55 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की

महाराष्ट्र चुनाव: निगरानी दल ने ठाणे जिले में वाहन से 5.55 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की

Text Size:

ठाणे, 16 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की एक स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) ने शनिवार को एक वाहन से 5.55 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन अधिकारी विश्वास गुर्जर ने बताया कि टीम ने सुबह शिलफाटा इलाके में तैनाती के दौरान एक वाहन को रोका और उसमें से 5.55 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की।

गुर्जर ने संवाददाताओं से कहा, ‘क्योंकि यह राशि 10 लाख रुपये की स्वीकार्य सीमा से अधिक थी, इसलिए मामले को जांच के लिए आयकर विभाग के पास भेज दिया गया।’

उन्होंने बताया कि नकदी की जांच मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई और बाद में आयकर विभाग के अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया।

उन्होंने बताया कि धन के स्रोत और इसके उपयोग का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले चुनावों से पहले प्रवर्तन एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments