scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: बुजुर्ग महिला और उसका बेटा घर में मृत मिले

महाराष्ट्र: बुजुर्ग महिला और उसका बेटा घर में मृत मिले

Text Size:

ठाणे, एक जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कामोठे में बुधवार को 70-वर्षीय महिला और उसका बेटा अपने फ्लैट के अंदर मृत पाए गए और जब उनके शव बरामद किए गए तो घर में चारों ओर रसोई गैस फैली हुई थी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गीता भूषण जग्गी और उनके बेटे जितेंद्र (45) के रूप में हुई है।

नवी मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शाम करीब चार बजे गीता के रिश्तेदार उनसे मिलने आए। घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला तो सूचना पर पहुंचे पुलिस तथा दमकल कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बरामद किए।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments