ठाणे, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के शाहपुर तालुका के एक गांव में बृहस्पतिवार को एक ड्रोन मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि फुगले गांव में कुछ लड़कों ने ड्रोन देखा और कसारा पुलिस को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा संदेह है कि ड्रोन सिंचाई विभाग का है। यह विभाग वैतरणा बांध क्षेत्र का सर्वेक्षण कर रहा है। जांच जारी है। हम लोगों से इस ड्रोन की बरामदगी के बारे में अफवाहों पर विश्वास न करने या अफवाह न फैलाने का आग्रह कर रहे हैं।’’
एक अलग घटनाक्रम में, ठाणे पुलिस आयुक्तालय ने तीन जून तक ड्रोन और इसी तरह के मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) की उड़ान पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।
चौदह मई को लागू हुआ यह आदेश ‘स्थिति की गंभीरता और तात्कालिकता’ को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।
भाषा सुरेश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.