scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: भिवंडी में स्कूटर के गड्ढे में धंसने के कारण सड़क पर गिरी चिकित्सक, ट्रक से कुचलकर मौत

महाराष्ट्र: भिवंडी में स्कूटर के गड्ढे में धंसने के कारण सड़क पर गिरी चिकित्सक, ट्रक से कुचलकर मौत

Text Size:

ठाणे, 24 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुई सड़क दुर्घटना में 58-वर्षीय महिला चिकित्सक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात भिवंडी शहर के वंजार पट्टी नाका के पास हुई। अधिकारी ने बताया कि डॉ. नसीम अंसारी अपने स्कूटर से घर लौट रही थीं, तभी उनका स्कूटर एक गड्ढे में धंस गया, जिसकी वजह से वह सड़क पर गिर गईँ और एक ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आकर कुचल गईं।

उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने अंसारी को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।

स्थानीय निवासियों ने सड़कों की खराब स्थिति और नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘एपीजे अब्दुल कलाम पुल’ पर जारी मरम्मत कार्य के कारण भारी वाहन शहर की सड़कों पर आ गए हैं, जिससे स्थिति खतरनाक हो गई है।

भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी ने कहा कि सड़कों की मरम्मत केवल रात में ही की जा सकती है।

ट्रक चालक मोहम्मद बिलाल मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हालांकि, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वास दागले ने बताया कि ट्रक ने चिकित्सक को सीधे टक्कर नहीं मारी, बल्कि ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण यह जानलेवा दुर्घटना हुई।

स्थानीय विधायक रईस शेख ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर गड्ढों वाली सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments