नागपुर (महाराष्ट्र), 10 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पाण्डेय ने आश्वासन दिया है कि नक्सल रोधी अभियानों को अंजाम देने वाले सी-60 कमांडो के भत्ते को दोगुना करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सी-60 कमांडो, गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष लड़ाकू इकाई है, जो जिले में नक्सलियों के खतरे से निपटने के लिए कार्यरत है।
पाण्डेय ने बुधवार को महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर गढ़चिरौली से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित गट्टा चौकी और जिले के अन्य पुलिस शिविरों का दौरा किया था और नक्सल रोधी अभियानों की समीक्षा की थी।
अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने आश्वासन दिया कि सी-60 कमांडो के भत्ते को 4,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
इस दौरे पर पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से पाण्डेय ने बल को संबोधित किया, उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी ली और उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया।
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में सी-60 कमांडो पुलिस ने एक मुठभेड़ में 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.