scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे ने नक्सलवाद पर प्रधानमंत्री, शाह की निर्णायक कार्रवाई को सराहा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे ने नक्सलवाद पर प्रधानमंत्री, शाह की निर्णायक कार्रवाई को सराहा

Text Size:

ठाणे, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शुक्रवार को सराहना की।

नक्सल रोधी कार्रवाई में, तीन दशक में पहली बार महासचिव स्तर के एक उग्रवादी को मार गिराया गया।

नक्सलियों पर सबसे बड़े हमलों में से एक में, सुरक्षा बलों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में बीजापुर-नारायणपुर जिला सीमा पर भीषण मुठभेड़ के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू और 26 अन्य माओवादियों को मार गिराया, जिनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं।

बसवराजू को गगन्ना, बी आर दादा और प्रकाश, कृष्णा, दारापु नरसिंह रेड्डी के उपनामों से जाना जाता था। वह 1970 के दशक में प्रतिबंधित आंदोलन में शामिल हुआ था। ऐसा अनुमान है कि देश के सभी वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित राज्यों में, उस पर कुल कुल 10 करोड़ रुपये का इनाम था।

शुक्रवार को गडचिरौली जिले में महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई मुठभेड़ में पुलिस की विशेष कमांडो इकाई सी-60 और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने संयुक्त अभियान चलाकर चार माओवादियों को मार गिराया।

शिंदे ने कहा, ‘‘यह (बसवराजू को मार गिराना) दशकों से जारी नक्सली विद्रोह में एक बड़ा मोड़ है, जिसने कभी जंगली इलाकों के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा था। यह प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य पुलिस बलों, अर्धसैनिक इकाइयों और सी-60 कमांडो के समन्वित प्रयासों का नतीजा है।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि अगले साल 31 मार्च तक देश से नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा। बसवराजू की हत्या और नक्सलवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई इस बात का सबूत है कि हम सही रास्ते पर हैं। पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है और आंतरिक आतंकवाद को खत्म करने के सरकार के मिशन का समर्थन कर रहा है।’’

शिंदे ने आरोप लगाया कि विपक्ष के कुछ वर्ग हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा के ऐसे मुद्दों और ऐसे महत्वपूर्ण समय पर भी तुच्छ राजनीति में लिप्त हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, विदेशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने के विषय पर शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद और कूटनीतिक ताकत बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों और नक्सलियों की गोलियों का जवाब तोप के गोले से दिया जाएगा।

भाषा सुभाष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments