पुणे (महाराष्ट्र), एक मई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगली जनगणना में जाति गणना की केंद्र सरकार की घोषणा का स्वागत करते हैं।
पवार जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं। उन्होंने यहां आधिकारिक ‘महाराष्ट्र दिवस’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला किया। यह एक स्वागत योग्य निर्णय है और इससे सभी समुदायों को उचित न्याय प्राप्त करने में मदद मिलेगी। कई व्यक्ति, दल और संगठन दशकों से जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। केंद्र के दूरदर्शी नेतृत्व ने उनकी मांग पूरी की है।’’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख ने यह भी कहा कि इस बार का ‘महाराष्ट्र दिवस’ राज्य के लिए खास है क्योंकि ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स 2025) अपनी तरह का पहला आयोजन है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मुंबई में कर रहे हैं।
भाषा
सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.