ठाणे, 20 मई (भाषा) कल्याण में मंगलवार अपराह्न चार मंजिला एक इमारत की ऊपरी मंजिल का स्लैब निचली मंजिलों पर गिर जाने से चार महिलाओं और दो वर्षीय एक बच्ची सहित छह व्यक्तियों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
कल्याण पूर्वी के मंगल राघो नगर इलाके में स्थित सप्तश्रृंगी इमारत की चौथी मंजिल का स्लैब अपराह्न करीब 2:15 बजे गिर गया और मलबा निचली मंजिलों पर गिर पड़ा।
पुलिस के एक वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा, ‘‘चौथी मंजिल का स्लैब भूतल पर गिर गया।’’
मृतकों की पहचान नमस्वी श्रीकांत शेलार (2), प्रमिला कालचरण साहू (56), सुनीता नीलांचल साहू (38), सुशीला नारायण गुजर (78), वेंकट भीमा चव्हाण (42) और सुजाता मनोज वाडी (38) के रूप में हुई है।
इस हादसे में चार व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनमें चार साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। इन सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
कल्याण डोंबिवली नगर निगम के अग्निशमन विभाग और टीडीआरएफ (ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल) के आपातकालीन प्रतिक्रिया दल सक्रिय रूप से मलबे को हटाने में लगे हैं। ये दल इसका भी पता लगाएंगे कि मलबे में और कोई तो नहीं दबा है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बचाव अभियान पूरी ताकत से जारी है। इमारत की घेराबंदी कर दी गई है और बचाव कार्य पूरा होने के बाद संरचनात्मक सुरक्षा जांच की जाएगी।’’
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इमारत ढहने के कारणों की जांच कर रही है।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.