scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में नर्तकी गिरफ्तार

महाराष्ट्र: व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में नर्तकी गिरफ्तार

Text Size:

सोलापुर, 10 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर में पुलिस ने 21 वर्षीय एक लोक नर्तकी को गिरफ्तार किया है, जिसके घर के बाहर 34 वर्षीय उप-सरपंच ने खुद को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतीत होता है कि आरोपी महिला के साथ उप-सरपंच गोविंद बर्गे के रिश्ते ठीक नहीं थे और वह महिला की बढ़ती मांगों से परेशान थे। पुलिस ने कहा कि नृतकी की नजर उप-सरपंच की संपत्ति पर थी।

उप-सरपंच के परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोलापुर के बार्शी में एक लोक नृत्य मंडली की सदस्य आरोपी पूजा गायकवाड़ से बर्गे का संबंध था। गायकवाड़ कथित तौर पर बर्गे पर जमीन और एक बंगला अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने धमकी दी थी कि अगर बर्गे ने उसकी बात नहीं मानी, तो वह उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराएगी।

पुलिस ने कहा, ‘‘मंगलवार को बार्शी तहसील के सासुरे गांव में गायकवाड़ की मां के घर के बाहर बर्गे की कार में उनका शव मिला और उनके सिर में गोली लगने के निशान थे। आत्महत्या करने से पहले, बर्गे ने गायकवाड़ को वीडियो कॉल किया था और बातचीत के लिए बुलाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने मना कर दिया।’’

बर्गे के साले ने गायकवाड़ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया, जिसके बाद गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया गया और तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

बर्गे बीड के जियोराई में स्थित लुखामसाला के उप-सरपंच थे। वह ठेकेदार थे और बार्शी में स्थित एक लोक कला केंद्र में अक्सर आते-जाते थे, जहां उनकी मुलाकात गायकवाड़ से हुई थी।

भाषा सुरभि जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments