ठाणे, तीन मार्च (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 24वें महाराष्ट्र राज्य सम्मेलन में स्वतंत्र वामपंथी ताकतों को मजबूत करने, सांप्रदायिकता से लड़ने और निजीकरण तथा कृषि पर कॉरपोरेट के कब्जे का विरोध करने संबंधी कुछ प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। पार्टी की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
माकपा का यह राज्य सम्मेलन हाल में परभणी जिले के सेलू में संपन्न हुआ।
अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक धवले की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सम्मेलन में सर्वसम्मति से आठ प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें कॉरपोरेट समर्थक केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करना और फलस्तीन के खिलाफ नरसंहार की निंदा करना शामिल है।
इसके साथ ही नेतृत्व परिवर्तन पर भी मुहर लगी और डॉ. अजीत नवले को नया राज्य सचिव चुना गया।
विज्ञप्ति के मुताबिक सम्मेलन के दौरान स्वतंत्र वामपंथी ताकतों को मजबूत करने, सांप्रदायिकता से लड़ने, निजीकरण का विरोध करने जैसे प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
भाषा धीरज आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.