scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू

महाराष्ट्र : कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू

Text Size:

पुणे (महाराष्ट्र), 16 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। जिला अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोल्हापुर उत्तर सीट दिसंबर 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण से कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के कारण खाली हो गई थी। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था और 61.19 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मतगणना पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह शुरू हो गई।’’

चुनाव मैदान में कुल 15 उम्मीदवार हैं और मुख्य मुकाबला राज्य में महाविकास अघाडी नीत सरकार के घटक दल कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के बीच बताया जा रहा है।

दिवंगत विधायक की पत्नी जयश्री जाधव ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा है, जबकि भाजपा ने सत्यजीत कदम को मैदान में उतारा है।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments