scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र परिषद: विपक्ष ने ओबीसी कोटे के मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया

महाराष्ट्र परिषद: विपक्ष ने ओबीसी कोटे के मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया

Text Size:

मुंबई, चार मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले विपक्ष ने शुक्रवार को विधान परिषद में महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि राज्य सरकार स्थानीय निकायों में ओबीसी वर्ग के लिए कोटा सुरक्षित करने में विफल रही है।

सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष के बीच खींचतान के चलते सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा, “स्थानीय निकायों में ओबीसी को राजनीतिक कोटा सुरक्षित करने में राज्य सरकार विफल रही है। हम सरकार के इस हालिया आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं कि इस कोटे को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”

इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सदन को सूचित किया था कि महा विकास आघाडी सरकार मध्य प्रदेश के मॉडल पर चलेगी और स्थानीय निकाय के चुनावों को स्थगित करने के लिए कानूनी कदम उठाएगी।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments